Vera Wang 71 Years की Fashion Designer का Beauty Secret | Vera Wang Beauty | Boldsky

2020-06-30 7

The 71-year old fashion designer wowed social media with her stunning photos, proving that age is definitely just a number. Fashion designer Vera Wang is giving girls less than half her age a run for their money with her ageless beauty. A viral tweet showed the youthful 70-year-old wearing a sports bra and shorts while showing her abs. In another photo, Vera is wearing an orange piece with a matching face mask.Netizens were stunned that the well known designer is in her70s. A couple of them even said that they showed the photo to their boyfriends and guessed that Vera was only 14 years old.

दुनिया के सबसे मशहूर फैशन डिजानर्स में से एक Vera Wang भी हैं। उन्हें खासतौर पर उनके ब्राइडल वेअर कलेक्शन के लिए जाना जाता है। वेरा ने दुनिया की कई बड़ी और नामी लेडीज के लिए वेडिंग गाउन्स डिजाइन किए हैं। वैसे अपने शानदार काम के साथ ही उन्हें उनकी ऐजलेस ब्यूटी के लिए भी जाना जाता है। इस डिजाइनर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद उनकी उम्र 71 साल हो गई है। हालांकि, उनकी तस्वीरें देखने पर लगेगा, जैसे वह महज 25 साल की ही हैं।
वेरा की इस उम्र को धोखा देने वाली ब्यूटी को देख सोशल मीडिया पर भी फैन्स तारीफ करते नहीं थकते हैं। ज्यादातर कॉमेंट्स तो यही होते हैं कि इस फेमस डिजाइनर की उम्र के बारे में पता ही नहीं चलता है। वैसे खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए वह काफी मेहनत भी करती हैं।

#VeraWang #VeraWangAgelessBeauty #VeraWang71YearsOld